Google सेटिंग्स में उपलब्ध भारतीय भाषाएं

Google में उपलब्ध भारतीय भषाओं की सूची, मात्र भाषा हिंदी से शुरू होती है और इसमें उड़िया, बांग्ला, मराठी, भोजपुरी, इत्यादि भाषाएं भी जुड़ती हैं, जिनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

हिंदी आसामीबांग्उड़ियगुजरातीा भोजपुरी तमिल कन्नड़ मलयालम तेलुगु पंजाबी मराठी

डेस्कटॉप पर Google की भाषा कैसे बदलें

Google में आप वेब ब्राउज़र में कुछ आसान स्टेप्स के साथ भाषा को बदल सकते हैं।

वेब ब्राउज़र खोलें। उसमें यूज़र के नाम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें। स्क्रीन के बायीं तरफ पर्सनल इन्फो पर क्लिक करें। यहां स्क्रॉल करके ‘जनरल प्रेफरेंस’ पर जाएँ। यहां ड्रॉप-डाउन मेनू में अपने पसंद की भाषा चुनें।

एंड्राइड फ़ोन पर भाषा कैसे बदलें

आप मोबाइल पर भी गूगल ऐप में जाकर भाषा को बदल सकते हैं। साथ ही क्रोम ब्राउज़र द्वारा भी ये किया जा सकता है।

How to change language on Google using app on Android phone

फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ। नीचे स्क्रॉल करने पर Google पर क्लिक करें।

इसके बाद “Manage your Google Account” पर क्लिक करें।

इसके बाद पर्सनल इन्फो पर क्लिक करें।

जनरल प्रेफरेंस पर क्लिक करें।

यहां आप भाषा पर क्लिक करें और एडिट बटन पर टैप करें। यहां अपने अनुसार भाषा को चुनें।

Δ