Oppo A53s 5G के आपेक्षित फीचर

अभी के लिए डिवाइस के सॉफ्टवेयर औए हार्डवेयर से जुडी कोई जानकारी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है। लेकिन अफवाहों की माने तो फोन में आपको MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। उम्मीद है की फ़ोन को 6GB रैम मॉडल के साथ पेश किया जाये। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Oppo A53s का डिजाईन और बैटरी पिछले साल लांच किये गये Oppo A53 जैसा ही रहने वाला है। सामने की तरफ 6.5-इंच HD+ स्क्रीन, 13MP ट्रिपल कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा। पॉवर के लिए जहाँ तक है 5,000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। अभी के लिए डिवाइस से जुडी कोई भी जानकरी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है तो फोन के लांच होने तक इसके आपेक्षित फीचरों में बदलाव होने की सम्भावना से इकार नहीं किया जा सकता है।

Δ